राता माटी के ग्रामीणों ने बंसल के डंपर पर किया पथराव कर रहे थे अवैध खनन

राता माटी के ग्रामीणों ने बंसल के डंपर पर किया पथराव कर रहे थे अवैध खनन
……………………
ग्रामीणों ने कहा प्रधानमंत्री सड़क पर ओवरलोड डंपरो के चलाए जाने से सड़कों का सत्यानाश होना तय है
………………………..

बैतूल- जिला प्रशासन का जितना बडा सुनने मे लगता है दरसल बंसल कंपनी का प्रभाव संबधित अधिकारियों को ज्यादा है या फिर समाचार पत्रों में छपी खबरों का खनिज अधिकारी पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

इसलिए अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया करते हैं । जिले में बिग बॉस की उपाधि प्राप्त कर चुकी बंसल कंपनी अब शासन और प्रशासन के आदेशों पर होने वाली कार्यवाही को अपने प्रभाव से छूमंतर कर कर देने में लगभग कामयाब रही है।

बैतूल से इंदौर फोरलेन निर्माण कर रही बंसल कंपनियों के डंपरों की धमाचौकड़ी से ग्रामीण इलाकों की जनता भरपूर परेशान हो चुकी है। उनका कहना है कि ओवरलोड डंफरो की आवाजाही से प्रधानमंत्री सड़क का सत्यानाश हो चुका है याने क्षतिग्रस्त हो गई । धूल का गुबार उड़ने से ग्रामीण जन परेशान बीमार भी हो जाते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को रातामाटी के कुछ ग्रामीणों ने कंपनी के डंपरों पर पथराव कर दिया ।

ब्लकि उन्हें खदेड़ा भी गया है। लेकिन स्थिति को बिगड़ता देख कंपनी के कुछ जिम्मेदारो ने ग्रामीणो को समझा बुझ्कर लाली पाऑप चूसने पकडा दिया। तो वहीं कूछ तो उनके प्रभाव मे आकर चुप्पी साध लिये इधर प्रशासन की और कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं हो पाना भी सवाल खड़ा करती है। तो जिले मे फोरलेन का काम कर रही कंपनी बंसल के द्वारा प्रधानमंत्री सड़कों पर बेधड़क से ओवरलोड वाहनों को दौड़ाया जाता है जिससे प्रधानमंत्री सड़क उखड़ने भी लग गई है।

बंसल ग्रुप कंपनी की वजन दारी की मनमानी की चर्चा तो अब जिला जहीर हो चुकी है। बंसल कंपनी के द्वारा अवैध खनन के मामलों की जानकारी होने के बाउजुद भी खनिज विभाग के आला अधिकारी इस मामले में जांच करवा कर अपना प्रतिवेदन कलेक्टर के सामने पेश नही करते ताकि जिस पर कलेक्टर अमन बीर साहब स्वयं उचित कार्रवाई के लिए निर्देश आदेश जारी करे ।

ग्रामीणों के अनुसार बंसल कंपनी को खनिज अधिकारी का कहीं ना कहीं संरक्षण प्राप्त होने के कारण कंपनी के मुलाजिम ठेकेदार की मनमानी पर लगाम नहीं लगाई जाती। स्थिति अनुसार लगता है। कि बंसल कंपनी और ग्रामीणों के बीच कोई बड़ी अप्रिय घटना संभव है

इनका कहना है….
कंपनी के डापरो पर ग्रामीणों द्वारा पतराव किए जाने कि मुझे जानकारी नहीं है। मैं मौके पर अधिकारियों को भिजवाता हूं।

ज्ञानेश्वर तिवारी खनिज अधिकारी जिला बैतूल

इनका कहना है
अवैध खनन के मामले में समाचार पत्रों में कई खबर प्रकाशित की गई है मगर अधिकारी और बंसल कंपनी की आपसी सांठगांठ के कारण कुछ नहीं हो पाता

अशोक झरबड़े
वरिष्ठ पत्रकार
जिला बैतुल

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More