प्रतापगढ़ :उदयपुर थाना क्षेत्र के परानीपुर बाजार में प्राइवेट बस परिचालक उमाशंकर यादव उर्फ पप्पू (30) पुत्र स्व. श्रीराम निवासी अंतू गड़वारा ने रात में संदिग्ध दशा में बस के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी।गले में गमछे का फंदा लगाया गया था। सुबह चालक मो. समीर ने लटकता शव देखा तो वह सन्न रह गया। उसकी सूचना पर पुलिस पहुंच गई। शव को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
घटना को लेकर संदेह भी उत्पन्न हो गया है। मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझकर रह गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की ऊंचाई इतनी नहीं कि सामान्य कद काठी का आदमी फांसी लगा सके। उसकी हत्या करके शव को लटकाया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही इन सवालों का जवाब मिल सकेगा।
Comments are closed.