कानपुर नगर: घाटमपुर जनपद कानपुर नगर घाटमपुर में हमीरपुर रोड स्थित सराफा की दुकान में चोरों ने नकदी समेत 20 लाख की ज्वैलरी पार कर दी कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर हुई बारदात को अंजाम देकर चोरों ने सिर्फ पुलिस को सीधी चुनौती दी है जबकि पुलिस गस्त की भी हैं हकीकत की पोल खोल दी है घटना को लेकर कस्बा के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है घाटमपुर निवासी सेठ गोविन्द स्वरूप की गोविंद एंड सस॓ नाम से हमीरपुर रोड पर सराफा की दुकान है दुकान के पीछे मकान भी है
उसके पीछे खाली प्लाट से चोर छत के रास्ते चढ़े और फिर सराफा दुकान में घुसकर चोरी की सोमवार को आज जब दुकान खोलने पहुंचे गोबिंद ने अंदर जाकर देखा तो चोरी का पता चला जानकारी पर व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ देर में पुलिस भी आ गई गोबिंद ने पुलिस को बताया कि क़रीब 85 हज़ार रुपए की नगदी और और कांच के शोकेस में रखें करीब 20 लाख के आभूषण चोरी हुए हैं सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोर निकाल लें गए हैं पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और डांग स्क्वायड को बुलाया कोतवाली प्रभारी रामबाबू सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है
Comments are closed.