बॉलीवुड:साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का आज सुबह निधन हो गया है। 79 वर्ष की उम्र में उन्होंने हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। कृष्ण घट्टामनेनी एक जाने-माने तेलुगू सुपरस्टार थे। बता दें कि कुछ ही महीनों पहले महेश बाबू की माता का भी निधन हो गया था।हैदराबाद के अस्पताल कॉन्टिनेंटल के डॉक्टरों का बयान सामने आया है, उन्होंने बताया है कि कृष्णा घट्टामनेनी को कल दिल का दौरा पड़ा था।
कृष्ण घट्टामनेनी को अस्पताल ले जाने के बाद तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया गया था। फिल्म इंडस्ट्री में कृष्णा घट्टामनेनी के योगदान को याद किया जाएगा। बीते दो महीने महेश बाबू की माता जी का निधन हो गया था। उनके गम से परिवार उबर भी नहीं पाया था कि अब महेश बाबू के पिता चल बसे। अभिनेता के लिए ये किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। पिता के निधन के बाद से महेश बाबू बुरी तरह टूट गए हैं।
Comments are closed.