विदिशा: जिले के गुलाबगंज थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम माला में शराब पार्टी कर रहे लोगों में विवाद के बाद हिंसक टकराव हो गया। इस हिंसा में एक युवक की हत्या हो गई। घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। सूचना के बाद रात 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है।मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। टीआइ ने बताया कि हत्या किस कारण से हुई, ये अभी पता नहीं चल सका है।
अज्ञात पर धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि युवक रात में एक खेत में ट्यूबवेल के पास रिश्तेदारों के साथ शराब पार्टी कर रहा था, जिसमें विवाद हुआ, हमने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हत्या में कौन-कौन शामिल था, इसका पता लगाया जा रहा है।इस घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक का घर आटा सेमर में है और घटनास्थल ग्राम माला है। यह दोनों गांव आस-पास में ही हैं। इस वजह से पुलिस ग्राम माला में मौजूद है ताकि आगे किसी बड़े विवाद को रोका जा सके।
Comments are closed.