विदिशा:विधानसभा के अंतर्गत विदिशा नगर कांग्रेस ग्रामीण कांग्रेस और गुलाबगंज कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विधायक शशांक भार्गव और यात्रा के समन्वयक राकेश कटारे के साथ मिर्जापुर कृषि उपज मंडी से भारत जोड़ो उप यात्रा का प्रारंभ किया.यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी गांधीचौक नीमताल पर इसका समापन किया गया.इस दौरान कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता सेवादल और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मिलित रहे.
विधायक ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार खुद को हिंदुत्व की सरकार बताती है.वह हिंदू को मुस्लिम से, अगड़ों को पिछडो से, हरिजनों को आदिवासियों से लड़ाने का काम कर रही है. इसी नफरत की बातों को तोड़ने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं.इसे भारत जोड़ो नफरत छोड़ो का नारा भी चल रहा है
Comments are closed.