सोनभद्र:दर्दनाक खबर आ रही है। दुद्धी स्थानीय कस्बे के अमवार रोड पर मंगलवार की रात करीब नौ बजे अज्ञात वाहन के चपेट में आने से आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चंचला पुत्री मुकेश बियार निवासी वार्ड नंबर 4 कस्बा दुद्धी अपने घर से समान लेने दुकान गई थी। घर से कुछ दूरी पर आमवार रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में बालिका आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी ले गई।
Comments are closed.