अमृतसर:पंजाब की प्रसिद्ध अभिनेत्री दलजीत कौर का गुरुवार सुबह कस्बा सुधार बाजार में निधन हो गया। दलजीत कौर ने एक समय पंजाबी फिल्म जगत पर राज किया था। उन्होंने कई हिट हिंदी फिल्मों में भी काम किया। 69 साल की दलजीत कौर पिछले लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे किया जाएगा।दलजीत कौर ने 10 से ज्यादा हिंदी और 70 से अधिक पंजाबी फिल्मों में काम किया था।
दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज ग्रेजुएट दलजीत कौर ने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से अदाकारी की शुरुआत की।दलजीत कौर कबड्डी और हॉकी की नेशनल खिलाड़ी भी रहीं। वे पिछले कुछ सालों से दिमाग की गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। इसी के चलते वे मुंबई से लुधियाना आकर कस्बा गुरुसर सुधार बाजार में अपने एक रिश्तेदार के घर रहने लगी थीं। उन्हें अपनी पिछली जिंदगी के बारे में कुछ भी याद नहीं रहा था। अंतिम दिनों में उन्होंने बहुत शारीरिक कष्ट सहा और गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
Comments are closed.