बैतूल। आमला में वन विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही मे मौके पर मिले सागौन के दरवाजे चरपटें और फर्नीचर बनाने के औजार मिले है जिसे वन विभाग के उड़नदस्ता से विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यालय पहुँचाया गया है। आमला रेंजर आर एस उइके ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध रूप से फर्नीचर निर्माण कार्य घर से किया जा रहा है। जिसे सर्च करने के लिए वॉरन्ट तामिल करने पूरी टीम के साथ मौके पर पहुँचे थे। जहाँ पुलिस विभाग की मदद से छापा की कार्यवाही की गई है। जिसमे तीन सागौन के दरवाजे सागौन की 12 से 15 चरपटे बरामद की गई। जिनकी अनुमानित किमत डेढ़ लाख के आसपास की बताई जा रही है ।
वहीं संचालक के निवास मे मौजूद लोगों ने सर्च वॉरन्ट लेने से इनकार कर दिया गया था । ब्लकि सागौन लकडी का समान जब्त करके उड़नदस्ते की मदद से ले जाया गया । जानकारी दी की प्रकरण दर्ज कर जुर्माना किया जाएगा । चर्चा यह भी की जा रही है नगर के बीच मे लंबे समय से संचालित हो रहे अवैध फर्नीचर मार्ट संचालित होने की जानकारी होने के बावजूद भी उसके पूरे को कार्रवाई क्यों नहीं की गई। चर्चा यह भी है कि फर्नीचर मार्ट संचालक को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त होने से अवैध फर्नीचर मार्ट संचालित हो रहा था अवैध कटाई करके लाये गए सागौन से प्रशासन को लाखों रुपयों के राजस्व की हानि भी हो रही थी।
Comments are closed.