मध्यप्रदेश:बुरहानपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फॉर्म हाउस में पले राजस्थानी नस्ल के चार बकरे रोजाना बकरियों की तरह दूध दे रहे हैं। बकरों के दूध देने की बात जैसे ही जिले में फैली वैसे ही इन बकरों को देखने के लिए लोग भागे चले आए। दूर-दूर से लोग इन दूध देने वाले बकरों को देखने के लिए आ रहे हैं।बकरों को देखने आने वाले लोग उन्हें दूध देता देखकर दांतों तले उंगली दबा ले रहे हैं, लोगों का कहना है कि बकरियों को दूध देते देखा है लेकिन यहां बकरे दूध दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे चमत्कार का नाम भी दे रहे हैं।
हालांकि डॉक्टर्स ने इसे हार्मोनल चेंज के कारण होने वाली घटना बताया है।दूध देने वाले बकरे सरताज नाम के फार्म हाउस में हैं। जिसे तुषार चलाते हैं। तुषार पहले इंजीनियर थे,लेकिन बकरे पालने के शौक के चलते उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और फार्म हाउस खोल लिया। तुषार के पास जो बकरे हैं उनकी कीमत 50 हजार रुपये से लेकर चार लाख रुपये तक है।बकरे रोजाना करीब 250 मिली दूध देते हैं। इन बकरों का खास ख्याल रखा जाता है, साथ ही उन्हें खास डाइट भी दी जाती है।
Comments are closed.