मथुरा:आज दिनांक 17/11/2022 को समय करीब 14.00 बजे जनपदीय एण्टी रोमियो प्रभारी उ0नि0 अलका रानी द्वारा थाना हाईवे की एण्टी रोमियो टीम को सूचना दी गयी कि थाना हाईवे क्षेत्र के बसेरा होटल के पास हाईवे पर एक 03 वर्ष की बच्ची निवासी देवीपुरा थाना हाईवे मथुरा जो अपने माता पिता से बिछड गयी है तथा रास्ता भटक कर हाईवे पर आ गयी है रोती हुई हालत में है तथा अपना नाम पता नही बता पा रही है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हाईवे के नेतृत्व में थाना हाईवे की एण्टी रोमियो टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँच कर आस पास के लोगो से बच्ची के माता पिता की जानकारी कर बच्ची को ग्राम देवीपुरा में उसके माता-पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया।
Comments are closed.