मेरठ:विकास प्राधिकरण के जोन बी 3 मे कंकरखेड़ा सरधना बाईपास पर कई अवैध कच्ची कॉलोनी बिना कंपाउंडिंग बिना बिना स्वीकृत किए हु ए काटी जा रही है। जिसमें राकेश पवार”जेई’ आंख मूंद कर बैठे हैं। राकेश पवार किसी भी अवैध निर्माण अवैध कॉलोनी अवैध निर्माण से बने हॉस्पिटल पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। राकेश पंवार मेरठ विकास प्राधिकरण को हर महीने करोड़ों रुपए की राजसव की हानि पहुंचा रहा है। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कोई भी अवैध निर्माण नहीं कराया जाएगा फिर भी मेरठ विकास प्राधिकरण के अभियंता राकेश पंवार अपने क्षेत्र में सैकड़ों से भी ज्यादा अवैध निर्माण अवैध कच्ची कॉलोनियों कराने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं।ड्रोन कैमरे भी अभियंता अभियंताओं के सामने फ़ेल दिखाई नजर आ रहे है।आखिर अभियंता राकेश पवार जिओनी B 3 मैं क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। क्यों उड़ा रहे हैं।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां अब देखना है। खबर चलने के बाद भी अभियंता इन अवैध निर्माणों पर सील और कॉलोनी पर ध्वस्तिकरण कर पाते हैं। या यूं ही भ्रष्टाचार का खेल मेरठ विकास प्राधिकरण में चलता रहेगा।अभियंता राकेश कुमार को सचिव महोदय जोनल अधिकारी का आशीर्वाद प्राप्त सिर्फ चालानी कार्रवाई करो और अपनी जेब भरो जो भी जवाब देना है वह मैं दूंगा और अभियंता का कहना है। कि मैं किसी भी अवैध निर्माण कंपलेक्स पर सील नहीं लगाऊंगा और ना ही उनके धवस्तीकरण के आदेश कर आऊंगा क्योंकि अभियंता अपने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भेजकर अवैध निर्माण करता उसे मोटे पैसे पहले ही वसूल लेते हैं। जब वहां राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ पेपर कि जिला संवाददाता पहुंची तो उनको धमकाया तुम्हारी जैसी बहुत पत्रकार डोलती है
Comments are closed.