बदायूं:जानकारी के बावजूद ओवररेट बंद नहीं करा रहे अफसर इसका फायदा उठा रहे माफिया ब ठेकेदार। आपको बताते चलें कि शराब की बिक्री का खेल यूं ही नहीं चल रहा है इस खेल में शराब रेट से ओवर रेट पर बिक्री की जा रही है ओवर रेट के वसूले करोड़ों रुपए के फेर में आबकारी अधिकारी माफिया व सेल्समैन इस कदर मस्त है कि वे ग्राहकों की सुनने को किसी भी सूरत में तैयार नहीं है यही वजह है कि ठेकों पर ओवररेट को लेकर रोज़ नए नए हंगामे व मारपीट आम बात हो चुकी है हाल ही में नगर की कई दुकानों पर सेल्समैन बगैर किसी डर की ₹65 के ₹75 वसूल रहे हैं
इसकी कई वीडियो भी वायरल हो चुकी है अधिकारियों से शिकायत करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जाता विभागीय अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं सूबे की योगी सरकार ने शराब माफियाओं और ओवर रेटिंग की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए बड़े दिग्गजों का तिलिस्म तोड़ा है लेकिन जिले में ओवर रेटिंग का नेटवर्क अभी भी फूल फल फूल रहा है जनपद के आबकारी अफसर माफियाओं के आगे घुटने टेक चुके हैं यही वजह है कि जिले में देसी शराब के पव्वे 10 से ₹20 तक ओवर रेटिंग में बेचे जा रहे हैं इसका विरोध करने पर ग्राहकों के साथ गाली गलौज मारपीट जैसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं लोगों ने खुलकर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं
Comments are closed.