इंदौर:जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मिठाई की एक दुकान पर आए एक पत्र से सनसनी फैल गई. ये खत कोरियर के माध्यम से दुकानदार को मिला है. इस खत में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. साथ ही कमलनाथ को गोली मारने की धमकी दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है. पुलिस ने पत्र की सत्यता पता लगाने के लिए टीमें गठित की हैं.धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है.
जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है मामला सामने आने के बाद जूनी इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच पत्र छोड़ने वाले की तलाश में जुट गई है, जबकि जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी बारीकी से जांच शुरू कर दी है.बता दें कि राहुल गांधी इंदौर के खालसा स्टेडियम में रात भी रुकेंगे. इंदौर पुलिस डीसीपी आरके सिंह ने धमकी भरे पत्र की पुष्टि कर दी है.
Comments are closed.