शाहजहांपुर:जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को मोहल्ला रेती एवं सीसी स्टोर ओ.सी.एफ. में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पीओएस मशीन की कार्यप्रणाली, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, स्टॉक पंजिका आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। उन्होंने वितरण हेतु उपलब्ध अनाज की गुणवत्ता को भी देखा।जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि राशन का वितरण पूरी ईमानदारी से होना चाहिए और कोई भी राशनकार्ड धारक ऐसा न रहे, जिसे राशन न मिले।
उन्होंने निर्देश दिए की कार्ड धारकों को समय से राशन का वितरण सुनिश्चित कराया जाये। जिलाधिकारी ओसीएफ स्थित सीसी स्टोर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के आस-पास गंदगी तथा जलभराव होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये सम्बन्धित अधिकारी को अवगत कराते हुये सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकरी ने कहा कि वितरण की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, किसी भी दशा में घटतौली न हो यह सुनिश्चित किया जाये यदि घटतौली से सम्बन्धित किसी की शिकायत आती है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Comments are closed.