देवपुर पारा क्षेत्र की शुभ सिटी मे सड़क नाली का निर्माण न कराए जाने से क्षेत्रवासियों में व्याप्त आक्रोश

RJ news 

Report

आरएसएस नगर कार्यवाह लक्ष्मण चौबे मेयर द्वारा क्षेत्र मे सड़क व का निर्माण कराने का आश्वासन देते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की कर रहे अपील*

ए के दुबे
लखनऊ। राजधानी के नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत देवपुर पारा क्षेत्र के शुभ सिटी एवं राज सिटी कॉलोनी का मुख्य मार्ग लगभग 800 मीटर कच्चा, गहरे -गहरे गड्ढों के साथ नालियो के अभाव से घायल है। कॉलोनी में अच्छे सुंदर मकानो मे शिक्षित रहीस मध्यम वर्गीय, गरीब परिवार का निवास करते है। जो नियमित नगर निगम को नियमित हाऊस टैक्स आदि का भुगतान करते है। फिर भी कॉलोनी का मुख्य मार्ग गांव के कच्चे गलियारे के रूप में तब्दील है सड़क पर घरों का गन्दा पानी भरने से क्षेत्रवासियों का राह चलना दूभर है। बरसात में तो यहां का रास्ता झील में तब्दील और घरों का गंदा पानी सड़क पर भरने से सड़क पर कीचड़ और गड्ढों मे बच्चों और बुजुर्गों के गिरने से आए दिन चोट-चपेट और हादसे का शिकार होना पड़ता है। यहां के कॉलोनीवासियों द्वारा क्षेत्र के पार्षद से पिछले कई वर्षों से लगातार सड़क, नालियों का निर्माण कराये जाने की मांग की जा रही लेकिन अभी तक सड़क और नाली का निर्माण कार्य नही हो सका जिससे कॉलोनी वासियों में रोष व्याप्त है। क्षेत्रवासियों ने इस समस्या को मेयर संयुक्ता भाटिया को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया और उनसे सड़क व नालियों का निर्माण कराने की गुहार लगाई है। आरएसएस नगर कार्यवाह लक्ष्मण चौबे ने बताया कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं के बारे मे मेयर को अवगत कराया जा चुका है है उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि क्षेत्र मे सड़क एवं नालियों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। लेकिन लगभग 6 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक सड़क और नाली के निर्माण कार्य नहीं कराया जा सका है। यहां मौजूदा पार्षद समाजवादी पार्टी की है उन्होंने राजनैतिक समीकरण से यहां 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में विकास संबंधित कोई कार्य नहीं कराया जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है। सूत्रों का कहना है कि भाजपाई वोटर और सपोर्टर की वजह से क्षेत्र का विकास नहीं कराया गया है। इसे भाजपा सरकार के विकास और कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है।

Resentment prevailed among the residents due to non-construction of road drain in the auspicious city of Devpur Para areapo

वही क्षेत्र के निवासी व आरएसएस नगर कार्यवाह लक्ष्मण चौबे क्षेत्र की जनता को लगातार विश्वास दिला रहे आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं क्षेत्र में सड़क एवं नाली का निर्माण अतिशीघ्र भाजपा सरकार कि मेयर द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए नगर कार्यवाह चौबे के साथ सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री सांसद विधायक एवं मेयर को सड़क और नाली का निर्माण कराने के लिए प्रार्थना पत्र भी सौंपा है।

Resentment prevailed among the residents due to non-construction of road drain in the auspicious city of Devpur Para area

वही नगर निकाय चुनाव को लेकर क्षेत्र मे प्रत्याशी भ्रमण कर रहे है और क्षेत्र की जनता को आकर्षित करने के लिए क्षेत्र के विकास के लिए सड़क नाली निर्माण कार्य लाइट व्यवस्था के साथ अन्य दावे कर जनता को लुभाया जा रहा है। क्षेत्र की जनता भी कॉलोनी में सड़क नाली पानी के निकासी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए बेहतर विकल्प ढूंढ रही है ऐसे मे मौके का फायदा उठाते हुए चुनावी दौर में प्रत्याशी भी दावे और वादो की झड़ी लगाए हुए हैं और जनता को अपनी ओर आकर्षित करके चुनाव जीतने की रणनीति बनाने में जुटे हुए है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More