देवरिया:भारत के पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी का जन्मदिन शहर के नगरवा धूस वार्ड संख्या 2के पिपरपाती में कांग्रेस नेता नागेंद्र शुक्ल, पूर्व जिलाध्यक्ष बिस्मिल्लाह उर्फ़ मुन्ना लारी, पूर्व बिधानसभा प्रत्याशी जय प्रकाश पाल के नेतृत्व में केक काटकर धूम धाम से मनाया गया इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना लारी, ने कहाँ की स्व. इंदिरा जी देश ही नहीं एक विश्व की एक महाशक्ति शील प्रधानमंत्री के रूप में विख्यात थी विदेशी शक्तिया भारत की मुरीद थी श्री गाँधी के नेतृत्व में भारत एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा था!
नागेंद्र शुक्ल ने कहाँ की भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी ने देश के बिकास में बहुत बड़ा फैसला लिया एवं देश के हर वर्ग मजदूर, किसान,नौजवान, और महिलाओ के उथान के लिए हर फैसले किये और उनके नेतृत्व में भारत एक विश्व की महाशक्ति के रूप में अपना एक अलग पहचान बना था यहां मुख्य रूप से -बिशमिला लारी, नागेंद्र शुक्ल, जयप्रकाश पाल,सुबास राय, महेंद्र अम्बेडकर, बद्रीनारायण डूबे, बिजय बहादुर सिंह,जवाहर लाल बर्नावाल, उत्तेज नरायण मिश्र, जवाहर लाल चौहान, बिजय शंकर मिश्र, जुलेखा खातून, दीनानाथ भारती, जनार्दन कुशवाहा,रीता देवी आदि लोग शामिल रहे
Comments are closed.