बाघ हमले के मृतकों के घरवालों के साथ दुख बांटने पहुंचे विधायक

मृतकों के परिजनों के आंसू पोंछने पहुंचे विधायक रोमी साहनी ने दी सहायता राशि एक लाख रुपए

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता

लखीमपुर खीरी:जनपद के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा 139 पलिया के विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पहले बाघ के हमले से कई लोग मारे गए उनके आश्रितों के घर पर परिजनों के आंसू पोंछने पहुचे पलिया कलां विधायक रोमी साहनी ग्राम सभा ग्रांट नम्बर 18 में मृतक हीरा लाल की पत्नी रेनू देवी से मिलकर मुलाकात कर सहायता राशि पच्चीस हजार रुपए दिए और ग्रामसभा डाटपुर ग्रांट के ग्राम रामपुर में मृतका रीना देवी पत्नी दयाराम से मिलकर मुलाकात कर सहायता राशि पच्चीस हजार रुपए दिए साथ ही ग्राम हजरतपुर में बाघ के हमले से मारे गये कमल कुमार मिश्र पुत्र स्व०पुत्तू लाल की पत्नी जुटानी देवी से मिलकर मुलाकात करते हुए रोमी साहनी ने सहायता राशि पच्चीस हजार रुपए दिए

और पलिया क्षेत्र के निंबुआ बोझ में दस वर्षीय बालक जालिस पुत्र आबिद के घर जाकर मृतक के पिता से मुलाकात कर सहायता प्रदान करते हुए पच्चीस हजार रुपए दिए इस तरह पलिया कलां विधानसभा 137 विधायक रोमी साहनी दुखित परिजनों से मिलकर मुलाकात कर सहायता राशि एक लाख रुपए बांटे और बताया कि आप लोगों को किसी प्रकार से सहयोग करने के लिए आप सभी का सेवक रोमी साहनी हर वक्त आप सभी के साथ है। इसी लिए विधायक पलिया जनता के दिलों में राज करते हैं

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More