बीसलपुर:-बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव रुरिया घुरिया में सुबह 10ः00 बजे कलयुगी मां ने अपने बच्चे को जन्म देते ही गांव के पास खाली पड़ी जगह मे फेंक दिया। पास के रहने वाले रमेश सिंह के परिवार के लोग जब अपने घर के पीछे कूड़ा डालने के लिए गए। तो उन्होंने देखा एक कपड़े में लिपटा हुआ कुछ पड़ा हुआ है। जब पास जाकर देखा तो वह नवजात बच्ची वहां पर रो रही थी और कोई इधर-उधर दिखाई नहीं दे रहा था।
कूड़ा डालने गए बच्चे ने भाग कर अपने घर पर बताया तो वहां पर चर्चा का विषय बन गया और धीरे-धीरे लोग एकत्रित हो गए। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना बिलसंडा पुलिस को दी गई तो आनन-फानन में थाना प्रभारी अचल कुमार महिला सिपाही के साथ गांव पहुंच गए। पहुंचते ही सबसे पहले थाना प्रभारी ने बच्ची को अपनी गोद में उठा लिया और उसको लेकर अपनी ही गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलसंडा में प्राथमिक उपचार के बाद पीलीभीत जिला अस्पताल लेकर चले गए।
जहां पर बच्ची सकुशल है लेकिन थोड़ी आक्सीजन की कमी के कारण ऑक्सीजन लगाई जा रही है।जिसको थाना प्रभारी व अन्य स्टॉप ने सांत्वना देकर बड़ी मुश्किल से समझाया।बच्ची की तरफ देख कर बार-बार यही कह रही थी कि कैसी कलयुगी मां है जिसने जन्म देते ही अपनी बच्ची को फेंक दिया।
Comments are closed.