जम्मू :शहर के रिहाड़ी में आवारा कुत्ते के हमले में गंभीर रूप से घायल तीन माह का मासूम कार्तिक जीएमसी के आईसीयू में जिंदगी के लिए 14 घंटे तक चली जंग हार गया है। वह जख्मों का ताव न सह सका और रविवार सुबह 7 बजे उसकी मौत हो गई है।डॉक्टरों के अनुसार कुत्ते ने बच्चे के सिर की हड्डी को तोड़ने के साथ पेट, बाजुओं और टांगों के हिस्सों को भी बुरी तरह से नोंचा था। तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से जम्मू में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए रोजी-रोटी कमाने आए श्रमिक शंकर दास के परिवार की खुशियां आवारा कुत्ते ने छीन लीं।शंकर दास के तीन महीने के दिल के टुकड़े कार्तिक को शनिवार को आवारा कुत्ते ने बुरी तरह से काट लिया था। रविवार को बच्चे की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता के आंसू देख मरीजों और तीमारदारों की आंखें भी भर आईं।शाम पांच बजने वाले थे और छुट्टी होने वाली थी।
पास में ही तीन माह का बच्चा रखा हुआ था। अचानक सफेद रंग के कुत्ते ने कार्तिक को मुंह में उठा लिया। आसपास के बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया तो घटना का पता चला, तब तक कुत्ता उसे उठाकर झाड़ियों में ले गया था।परिवार के सदस्य बच्चे को लेकर जीएमसी पहुंचे और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।
Comments are closed.