मध्य प्रदेश:बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भोपाल में आकर नाराज हो गई। नाराजगी की वजह थी वन विहार में बाघों की सुरक्षा व्यवस्था। उन्होंने एक वीडियो के जरिये अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाली है। उनका आरोप है कि कुछ बदमाश वन विहार में पिंजरों में मौजूद बाघों पर पथराव कर रहे हैं। उनका अपमान कर रहे हैं रवीना टंडन फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आई हुई है। सोमवार को रवीना टंडन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ अभिनेत्री ने लिखा है कि भोपाल के वन विहार में पर्यटक (बदमाश) बाड़े में बंद बाघ पर पथराव कर रहे हैं।
ऐसा न करने के लिए कहने पर हंसते है। मुस्कराते हुए बाड़े की फेंसिंग को हिलाते हुए पत्थर फेकते हैं। बाघ के लिए कोई सुरक्षा है। यह उनके अपमान का विषय है। वीडियो में एक आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें महिला पूछ रही है क पत्थर किसने मारा। इस पर बाघ के बाड़े के पास खड़े युवा एक-दूसरे को देखते हुए हंसते हैॆ।वन विभाग के जिम्मेदारों का पूरा फोकस पर्यटकों से आय बढ़ाने पर रहता है। कुछ जगह मॉनीटरिंग के लिए कर्मचारी तैनात दिखते है, लेकिन वह भी कुछ जगह ही है। इसका फायदा उठाकर कई बार पर्यटक जंगली जानवरों पर पत्थर फेंकने जैसी घटना का अंजाम देते रहते है।
Comments are closed.