सीतापुर:शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला प्रेम नगर में ईगल कन्फेक्शनर के नाम से एक दुकान स्थित है। जिसके मालिक हंसराज ने बताया कि वह सोमवार रात करीब 1:30 बजे दुकान बंद करके गए थे। जिसके बाद सुबह को जानकारी मिली कि दुकान में आग लग गई है। मौके पर पीड़ित दुकानदार ने जाकर देखा तो पता चला कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
सूचना मिलते ही मौके पर दुकान मालिक पहुंचा लेकिन तब तक सब जलकर राख हो चुका था।पीड़ित ने बताया कि अग्निकांड में उसकी दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए आंकी जा रही है। शहर कोतवाल टीपी सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.