रोड पर खड़ी ढलाई मशीन में ऑटो टकराने से चार लोग घायल
राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता
फतेहपुर –उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के मोड़ में खड़ी ढलाई मशीन से रात 9 बजे टकरा गया। जिसमे सवार बीजेपी नेत्री सरोज निषाद उम्र 45 वर्ष , पत्नी हनुमान निषाद निवासी मलिकपुर , पुत्री महक उर्फ काजल उम्र 24 वर्ष पुत्र वैभव उम्र 3 वर्ष , और जीतू पुत्र स्व उमा शंकर उम्र 24 वर्षीय निवासी पोजीपुर घायल हो गए। सभी घायलों को जहानाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण घायल 24 वर्षीय काजल और 3 वर्षीय वैभव को कानपुर रेफर किया गया।
प्रेमिका मिलने नहीं आई तो प्रेमी ने विडिओ कॉल कर दी अपनी जान
Comments are closed.