कन्नौज:इंदरगढ़ के जगतापुर गिहार बस्तीमैं हजारों का हुआ नुकसान बीती शाम खाना बनाते समय अचानक चूल्हे से भड़की चिंगारी ने तीन घरों की गृहस्थी जलाकर राख कर दी जिसमें राम आसरे पुत्र होरीलाल तिलक सिंह पुत्र रामाश्रय रीना सिंह पुत्री होरीलाल जो किसान अपने घास फूस की झोपड़ी में खाना बना रही थी अचानक चूल्हे से भड़की चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते तीन घरों की गृहस्थी जलाकर राख कर दी
मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीण लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन आग ना बुझती देख फायर बिग्रेड टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया जब तक 3 घरों की बस्ती जलकर राख हो गई पीड़ितों ने इंदरगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची इंदरगढ़ पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल ने नुकसान की जांच कर रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है जिससे कि उचित मुआवजा मिल सके
Comments are closed.