इटावा:जिले में पत्नी की हत्या कर खुद को गोली मारने वाले हेड कांस्टेबल पिता के खिलाफ बेटे ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के ओमपुरम कालोनी निवासी बृजेश कुमार यादव (52) औरैया के एरवाकटरा थाने में डायल 112 में चालक है।थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि विकास की तहरीर पर बृजेश पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।जिस तमंचे से हत्या की गई है, उसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। तमंचा हेड कांस्टेबल के पास कहां से आया, पुलिस यह पता करने में जुटी है।
सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के मुताबिक बृजेश आईसीयू में है,जहां उसका इलाज चल रहा है।बुधवार को उर्मिला देवी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें गोली उर्मिला के सिर में फंसी मिली। परिजनों ने पैतृक गांव चौबिया के नगला हरजू मंजू में उर्मिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया।बेटे विकास ने बताया कि मां उर्मिला (50) और पिता में दोपहर को घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया।कुछ ही देर में गोली चलने की आवाज सुनकर वह अंदर गया, तो मां और पिता खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। मां की मौत हो गई थी। सूचना पर फ्रेंड्स कालोनी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, सीओ सदर अमित कुमार सिंह व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी।
Comments are closed.