सुल्तानपुर:कादीपुर तहसील के दोस्तपुर अंतर्गत मुईद अहमद महिला महाविद्यालय का रास्ता बाधित होने के प्रकरण पर पूर्व मंत्री मुईद अहमद अधिकारियों के प्रति दूसरे दिन गुरुवार को बेहद संवेदनशील नजर आए। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर के अधिकारी बड़े सहयोगी हैं।कुछ वजह से सड़क विवाद का निस्तारण नहीं हो पा रहा था।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग ने सड़क पर राजस्व टीम की मदद से जांच रिपोर्ट तैयार की हैऔर अग्रिम आदेश प्राप्त करने के लिए उसे उच्चाधिकारियों को भेजा गया है।कादीपुर उप जिलाधिकारी शिव प्रसाद कहते हैं कि बगल के कुछ खातों पर स्टे आर्डर है इस लिहाज से नाली और सड़क पर रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित की गई है। दिशा निर्देश मिलते ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Comments are closed.