फतेहपुर: अमौली ब्लॉक के जजमोइया मोड़ हरकुंडी आश्रम के पास में गुरुवार सुबह करीबन 9 बजे चलते चलते एम्बुलेंस वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वह धू-धू कर जलने लगा। घटना की जानकारी होते ही इलाके मे अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए चालक और ईएमटी वाहन से कूदकर बाहर निकलकर भाग निकले।चांदपुर थाना क्षेत्र के जजमोइया मोड़ हरकुंडी आश्रम के पास जहानाबाद अमौली रोड एम्बुलेंस में अचानक धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें इंजन से आग की लपटें निकलने लगी।
बता दे की घाटमपुर कोतवाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेउना से गुरुवार की सुबह एंबुलेंस चालक फूल सिंह व ईएमटी प्रतीक्षा शुक्ला मरीज लेकर सीएचसी जहानाबाद आए थे। इसके बाद अमौली सीएचसी के बेहटी गांव मरीज लेने जा रहे थे। तभी अचानक एम्बुलेंस के इंजन से धुआँ निकलने लगा चालक कूदकर कुछ समझ पाता जब तक एम्बुलेंस धू धू कर जलने लगी। इसकी सूचना पर आई दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, इस दौरान रोड पर यातायात बाधित रहा। एम्बुलेंस पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुका है। हालांकि चालक और ईएमटी मौके पर वाहन से उतर गए एवं दोनों सुरक्षित हैं। घटना की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुई थी। प्रारंभिक छानबीन से पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से वाहन में आग लगी थी।
Comments are closed.