सागर:आगामी 26 नवम्बर को डॉ. हरिसिंह गौर जयंती के अवसर पर सागर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। गौरव दिवस पर सागर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रसिद्ध गायक उदित नारायण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे | वे अपनी जादुई आवाज से सागर वासियों का मनोरंजन करेंगें।प्रसिद्ध गायक उदित नारायण 26 नवंबर को शाम 5 बजे गौर मूर्ति, तीनबत्ती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि गौरव दिवस को उत्सव के रूप में मनाएं। उन्होंने कार्यक्रम में जिले वासियों को आमंत्रित भी किया है।
Comments are closed.