हरियाणा:रोहतक में दो दिन पहले कनाडा से लौटे बलियाना के युवक प्रशांत (26) व उसकी मां राजबाला (55) का शव गांव से एक किलोमीटर दूर खेत में मिला है। मां-बेटे की किसी ने हत्या की है या उन्होंने आत्महत्या की है, यह पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगा। पुलिस को मौके से सल्फास की डिब्बी जरूर मिली हैं, लेकिन बेटे का मोबाइल नहीं मिल रहा है। इससे ग्रामीण व पुलिस पूरे मामले को शंका की नजर से देख रहे हैं। प्रशांत के पास पांच एकड़ जमीन है, जो गांव से एक किलोमीटर दूर भालौठ गांव की तरफ माइनर के पास है।
सुबह जब ग्रामीण खेतों में गए तो प्रशांत का शव खेत में बने कोठड़े (कमरे) के बाहर और उसकी मां राजबाला का शव कोठड़े के अंदर पड़ा था। मामले की सूचना आईएमटी थाने में दी गई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाशचंद मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को बुलाया गया।प्रशांत का मोबाइल नहीं मिल पा रहा। इससे संदेह बढ़ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी वारदात का खुलासा हो सकेगा। प्रशांत की बहन शादीशुदा है, उसे संदेश भेजा गया है। बयान दर्ज होने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई हो सकेगी।
Comments are closed.