हिमांचल प्रदेश:हमीरपुर शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो साल की मासूम बच्ची को कुत्तों ने नोच डाला। मासूम बच्ची वीरवार रात करीब नौ बजे लापता हो गई थी। सुबह बच्ची का शव वार्ड नंबर आठ में झोंपड़ी के समीप मिला। पीड़ित परिवार पंजाब के होशियारपुर के भगतनगर का रहने वाला है।हमीरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शहर में आवारा कुत्तों के कारण लोग दहशत में हैं। एसएचओ संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
Comments are closed.