सुल्तानपुर:-जिले की यातायात व्यवस्था को सुचार रूप व सुधार की गति को तेज करने के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात अब्दुल सलाम खान स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरे। उन्होंने वाहन चालकों के लिए जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें सड़क पर चलने के नियम बताएं जा रहे हैं। क्षेत्राधिकारी यातायात अब्दुल सलाम खान दलबल के साथ अमहट चौराहे पर पहुंचे। दो-चक्का व चार-चक्का वाहन चालकों से लाइसेंस,हेल्मेट,सीट बेल्ट,काली फिल्म तथा वाहन के कागजात चेक किया। लगभग 250 वाहनों की जांच में 108 वाहन में कमियां मिली।
क्षेत्राधिकारी यातायात अब्दुल सलाम खान के निर्देश पर ईएसआई परवेज आलम,ईएसआई शिवशंकर यादव ने नियम विरुद्ध फर्राटा भरने वाले वाहनों का चालान किया। सीओ ट्रैफिक अब्दुल सलाम खान ने कहा कि वाहन स्वामी अपने वाहन को सड़क पर लाने से पहले जांच ले की उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस,हेल्मेट तथा वाहन के वैध कागज़ात मौजूद है।पुलिस आपकी सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा के लिए खड़ी है। क्षेत्राधिकारी यातायात अब्दुल सलाम ने कहा कि सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए निर्धारित औपचारिकताए पूरी करके ही निकले। निर्धारित गति पर ही यात्रा करें,क्योंकि आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है।
Comments are closed.