सागर:गौर नगर में गौर जयंती का हर्षोल्लास और वैभव उच्चतम स्थिति में दिखाई दे रहा है। सभी चौराहे विश्वविद्यालय और तिराहे दुल्हन की तरह सुसज्जित हो गए हैं ,परंतु सदर स्थित गौर चौराहा जो की पिछले कई वर्षों से जीर्ण शीर्ण हालत में पड़ा हुआ था | जहां किसी का ध्यान नहीं जा रहा था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का ध्यान इस ओर गया और सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर गौर चौराहे पर स्थित वेदी की साफ सफाई करने और वहां गौर सर के चित्र की स्थापना कर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया ।
डॉक्टर हरिसिंह गौर ने न केवल सागर बल्कि समूचे बुंदेलखंड को विश्विद्यालय जैसी शिक्षा की धरोहर देकर गौरवान्वित किया है।आज यदि सागर का शिक्षा के क्षेत्र में सागर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है तो इसका पूरा श्रेय डॉक्टर गौर को जाता है।कार्यक्रम के दौरान नगर मंत्री शुभ शर्मा, खुशबु विश्वकर्मा ,शिवांश चौरसिया ,श्रेयांश जैन, रत्नेश पटेल ,आशु चढ़ार,दीक्षा, ऋषिता,वंश, हर्ष, मनीष, उत्कर्ष और अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने गौर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर ‘ डॉक्टर गौर साहब के सागर पर ऋण’ विषय पर चर्चा की।
Comments are closed.