सोनभद्र:स्थानीय राम मंदिर कॉलोनी स्थित चित्रगुप्त मंदिर के पास अर्धनिर्मित मकान में गुरुवार की रात संदिग्ध हाल में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाकर जब लोग अंदर पहुंचे तो कमरे में एक व्यक्ति का शव पड़ा था।आग में पूरा शरीर झुलसने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो सकी। अर्धनिर्मित मकान पर बाहर से ताला लगा था, जबकि अंदर से भी कुंडी बंद थी। आशंका जताई जा रही है कि शव जलाने के मकसद से ही आग लगाई गई थी।
गुरुवार की रात करीब 10 बजे आसपास के लोगों ने बंद कमरों के अंदर से तेज धुंआ उठता देख सूचना पुलिस और प्लाट मालिक को दी।कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। करीब घण्टे भर की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सके।अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा था, जो बुरी तरह झुलस गया था। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। एसओ का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Comments are closed.