बीसलपुर:-बिलसंडा हाईवे रोड गौहनियां चौराहे से पहले कृष्णा नरेश महाविद्यालय के निकट अनियंत्रित होकर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं घायल महिला को बिलसंडा नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जहां पर डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बाइक में टक्कर लगने के बाद ट्रक ने गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली को भी टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्राली खाई में जा पलटा।
बाइक सवार ट्रक के पहिया के नीचे आने से उसकी दर्दनाक दबकर मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठी किरन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना बिलसंडा पुलिस को दी गयी।जहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी परिजनों को दी गई परिजन बिलसंडा नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हालांकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
Comments are closed.