कानपुर नगर:घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पिता के द्रारा अपनी ही बेटी को घर में ही बंधक बनाकर उसके साथ छेड़छाड़ एवं रेप करनें की कोशिश की गई पिता के द्रारा ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकीं भी दी किसी सूरत से लड़की पिता के जाल से छूटी तो वह सीधे घाटमपुर कोतवाली पहुंच गईं जहां पर लड़की ने पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा न लिखकर अपने मन की धारा 151 लगा दी जो लड़की को मंजूर नहीं हैं लड़की के द्वारा पुलिस कमिश्नरेट में तथा अदालत में मुकदमा कायम करानें जा रही है पिता के द्रारा लड़की व मां को मारने की धमकीं दी है और ऐसा न करने पर अपनी सारी संपत्ति दूसरे को लिखने की धमकीं दी है
Comments are closed.