मईल थाना ने पर समाधान दिवस रहा निरश तहसीलदार सरीखे दिखे लेखपाल थानाध्यक्ष रहे आला
देवरिया बरहरज व सलेमपुर तहसील क्षेत्र के मध्य स्थित मईल थाना जहां पर शासन की मनसा के अनुसार समाधान दिवस का हुआ आयोजन थाना क्षेत्र से आया महज एक मामला उसका हुआ निस्तारण थानाध्यक्ष संदीप सिंह के आने के बाद थाना क्षेत्र में विवाद घटा ? या फरियादियों को थाना पुलिस अधिकारी से भय ? क्या कारण है नवागत थाना अध्यक्ष संदीप सिंह के आने के बाद थाना क्षेत्र की समस्याएं हुई पलायन ? या विवाद का ग्राफ घटा ? बरहज तहसील क्षेत्र से समाधान दिवस में कोई नहीं दिखा जिम्मेदार संजीव गुप्ता लेखपाल ज्ञानचंद रहे उपस्थित ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव लेखपाल की रही तहसीलदार सरीखे भूमिका प्रशांत पाल धनंजय कुमार सत्येंद्र कुमार पाल बने रहे मूकदर्शक नहीं आया क्षेत्र से राजस्व का कोई मामला थाने पर मुस्तैद शैलेश कुमार उप निरीक्षक, अरविंद कुमार उप निरीक्षक ज्ञान सिंह पटेल उपनिरीक्षक,कांस्टेबल राघवेंद्र प्रताप शास्त्री, कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव, नीतेश राय कास्टेबल, क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए समाधान दिवस में थानाध्यक्ष के निर्देश पर रहे मुस्तैद नहीं आई कोई विशेष समस्या । पिक्षले थाना दिवस से लंबित 20 साल से चल रहे विवाद का ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव लेखपाल व थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने दोनों पक्षों के मनोबल व सहमत से किया निस्तारित।
Comments are closed.