नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाइवे- बस पलटने से 18 यात्री घायल

RJ news

हरदा। नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर खंडवा से टेमागांव के बीच चलने वाली केवलराम बस क्रमांक एमएच 31 सीक्यू 7077 अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 40 से 45 यात्री सवार थे, जिनमें से 19 यात्री घायल हुए हैं। 4 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ।

एक घायल यात्री का कहना है कि ड्राइवर मोबाइल से बात कर रहा था, जिस कारण हादसा हुआ। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर फरार हो गए। हादसे की जानकारी लगने के बाद छीपाबड़ पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों और स्टेट हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों की भी भीड़ लग गई। छीपाबड़ थाना प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायलों का उपचार जारी है। हादसे का कारण पता कर रहे हैं।

बारिश के चलते स्टेट हाइवे की हालत काफी खराब हो गई थी, जिसे अब तक नहीं सुधार गया है। हाइवे पर अनगिनत जानलेवा गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। इस साल लगातार हुई बारिश और वाहनों की आवाजाही से स्टेट हाइवे पूरी तरह खराब हो गया। इसके अलावा क्षेत्र में रेत, गिट्टी, मुरम आदि के ओवरलोड डंपरों की आवाजाही से भी स्टेट हाइवे की हालत बिगड़ गई। वाहन चालक और क्षेत्र के लोग हाइवे निर्माण की मांग लगातार कर रहे हैं। इसके बाद भी सुधार की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More