लखनऊ। उत्तर रेलवे के वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज आर. के. सेंगर, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एन आर तथा अन्य विभागाध्यक्षों के साथ जगाधरी वर्कशाप का निरीक्षण किया। मालूम हो कि जगाधरी वर्कशाप में हर माह 520 मॉल तथा 125 सवारी डिब्बो की पीओएच की जाती है I
महाप्रबन्धक आशुतोष गंगल ने जगाधरी वर्कशाप के अधिकारियों के साथ वर्कशाप की विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा कर वर्कशाप का निरीक्षण किया। उन्होंने वर्कशाप एंट्री रोड पर लोहे के स्क्रैप से बनाये गए इसकल्पचर आर्ट गार्डन का अवलोकन किया तथा कर्मचारियों के इस अदभुत कार्य क्षमता की सराहना की I
इसके बाद लेखा विभाग के पुननिर्मित कार्यालय का अनावरण किया। उन्होंने सीटीआर बी सेक्शन के ऑटोमेशन हेतु विचार विमर्श करने के बाद टीयूपी हैमर सेक्शन और वैगन शॉप के सेंटर ऑफ एक्सीलेस डी वी का शुभारम्भ करते हुए सभी कार्यों की सराहना की। इसके बाद वैगन रिपेयर की विभिन्न शापों और उत्पादन शापों की कार्य गतिविधियों की जानकारी लेते हुए पुननिर्मित स्टाफ कैन्टीन बूथ नम्बर 3 का निरीक्षण किया। उनकी उपस्थिति में बोगी लोड टेस्टिंग मशीन का शुभारंभ किया गया
निरीक्षण के साथ – साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस – बेटरी स्माल मोटर कॉन्टेक्टर इत्यादि का भी शुभारंभ किया। स्टोर डिपो के स्मार्ट वार्ड
उन्होंने ऑटोमेटीड एयर स्प्रिंग फ़ीबा टेस्टिंग बेंच व पीओएच किये गए वातानुकूलित कुर्सीयान तथा वातानुकूलित शयनयान इत्यादि की कार्य गुणवत्ता को देखते हुए सभी कार्यो की सराहना की ।
इसके बाद प्रशासनिक परिसर में नवनिर्मित हिन्दी पुस्तकालय व कार्मिक शाखा बिजली विभाग के लिए बनाए गए ई – रिकार्ड रूम का निरिक्षण किया। मुख्य कारखाना प्रबन्धक द्वारा प्रेजेंटेंशन दिए जाने के पश्चात सभी विभागों के विभागाध्यक्षों तथा अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान जगाधरी वर्कशाप द्वारा किये जा रहे
इसके बाद महाप्रबन्धक ने रेलवे स्टेडियम मे कर्मचारियों की सुविधा के लिए बनाये गए ओपन जिम का शुभारंभ किया।
Comments are closed.