रामपुर:विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दो ही पार्टियां हैं, जो आमने-सामने हैं. रविवार को सपा नेता आजम खान की खजान खान के चौराहे पर एक जनसभा की. इसमें आजम खान कई रूप में नजर आए. कभी जनसभा में मौजूद जनता को डांटते थे, तो कभी भावुक होकर अपना दर्द बयां करते थे. इन सबके बीच आजम खान ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा के लिए जनता से वोट भी मांगे.
सपा नेता आजम खान ने कहा कि पुलिस उन्हें उठाकर ले गई हमें डाकू और चोर बना दिया. खुदकुशी हराम है, इसलिए जिंदा हूं. पुलिस ने डंडा मारा था जमीन पर, इसलिए भाग खड़े हुए थे. अगर एक जिस्म पर भी लग जाता, मर तो नहीं जाते. मैं तुम्हारे जख्मों पर अपने दिल का खून लगाकर उन्हें मरहम बना देता. मगतुम घर से निकलते जालिमो आसिम राजा पठान नहीं है. इसलिए इंसान तो है, तुमने एक इंसान को जलील किया है. क्या माहौल है शहर का दहशत ख़ौफ़ डर हर लम्हा जुल्म का इंतजार. यह आबादी बदनसीबों की आबादी है. मेरा दिल फट जाएगा.
Comments are closed.