मणप्पुरम गोल्ड डकैती: 2 को पुलिस ने दबोचा, गोल्ड लेकर भागे डकैतों को पकड़ने 3 जिलों की पुलिस ने घेरा कुंडम-निवास का जंगल

एडीजीपी उमेश जोगा ने 3 राज्य की पुलिस से साधा संपर्क, कटनी में फरारी काटते हुए आरोपियोंं ने की रैकी

RJ NEWS

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

 

जबलपुर। मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के कटनी कार्यालय में बंदूक की नोक पर डकैती डालकर फरार हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए कटनी, मंडला एवं जबलपुर की पुलिस ने कुंडम-निवास के जंगल में बीते 18 घंटे से सर्चिंग अभियान चला रही है। मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी लूट की वारदात में शामिल आरोपी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वारदात के बाद तत्काल फील्ड में उतरे एडिशलन डीजी उमेश जोगा ने 3 राज्यों की पुलिस से वारदात के संबंध में गहन चर्चा की,जिसके बाद पुलिस ने प्लानिंग करते हुए  3 जिलों की पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की।
कुंडम और निवास के बीच वारदात में शामिल बाइक सवार 2 आरोपियों को पकड़ लिया गया। पीछे की बाइक में सोना और रकम लिए 2 आरोपी पुलिस को देखकर भागते हुए जंगल में घुस गए। आरोपियों के जंगल में प्रवेश करने के बाद से पुलिस फोर्स जंगल का चप्पा-चप्पा छान रही है, लेकिन अभी तक ना अपराधी ना बाइक मिली। थाना कुंडम, बरेला, खमरिया एवं गोराबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस अभी भी फिक्स प्वाइंट लगाए हुए है।
डेढ माह से कटनी में काट रहे थे फरारी-एडीजीपी उमेश जोगा ने बताया कि इसी गैंग ने 29 अगस्त 2022 को राजस्थान के उदयपुर में एक गोल्ड फायनेंस कंपनी में बंदूक की नोक पर 25 किलो सोना के साथ करीब 40 लाख रुपए नगद लूटे थे। वारदात के बाद रातस्थान पुलिस आरोपियों की तलाश में बिहार एवं पटना में आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपी कटनी के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में उक्त वारदात के बाद से रहकर फरारी काट रहे थे। फरारी के दौरान ही बदमाशों ने बरगवां स्थित फाइनेंस कंपनी की रैकी की है।बिहार के सुबोध सिंह की गैंग डाल रही कई राज्यों में डकैती-जानकारी के मुताबिक बिहार का रहने वाला कुख्यात सुबोध सिंह के इशारे पर उसके ट्रेंड किए हुए गुर्गे देश के कई राज्यों में डकैती डाल रहे हैं। सुबोध सिंह फिलहाल बिहार की जेल में बंद है। चोरी और छोटी एवं साधारण लूट की वारदात में जेल आने वाले युवकों को सुबोध सिंह जेल के अंदर ट्रेनिंग देता है।गोहलपुर क्षेत्र के कैमरे में दिखी बिहार की कार-बताया जाता है कि बदमाश बाइक से भागने के बाद वारदात स्थल से 100-150 किलोमीटर दूर एक लग्जरी वाहन रखते हैं। प्लानिंग के तहत आरोपी बाइक छोड़कर चारपहिया वाहन से छत्तीसगढ-कवर्धा के रास्ते नेपाल की भागते हैं। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को गोहलपुर क्षेत्र में कल एक बिहार रजिस्ट्रेशन का एक वाहन सीसीटीवी कैमरे में दिखा है, जिसकी तलाश की जा रही है।
प्रबंधन और पुलिस की लापरवाही उजागर-
गोल्ड फायनेंस कंपनी ने जान-माल की सुरक्षा के लिए कोई भी सुरक्षा कर्मी की तैनाती नहीं कर रखी है। खर्चा बचाने के चक्कर में उक्त कंपनी ने अपने सभी फायनेंस आॅफिस से सुरक्षा कर्मियों का पद ही विलोपित कर दिया है। इधर करीब डेढ माह से कटनी में फरारी काट रहे बदमाश पुलिस की रूटीन चैकिंग में नहीं फंसे। पुलिस के पास ऐसी कोई अपडेट जानकारी नहीं थी कि किसके मकान में कौन व्यक्ति दूसरे राज्य से आकर रह रहा है।
यह है पूरा मामला-बैंक के सेल्स आॅफिसर राहुल कोष्टा ने पुलिस को बताया कि सुबह कार्यालय खुलने के बाद लगभग 7 कर्मचारी काम कर रहे थे। लगभग 10:30 बजे 4 युवक अंदर हाथ में बंदूक लेकर आए और कर्मचारियों को धमकाकर गोली मार देने की धमकी दी। मारपीट के बाद सहायक ब्रांच मैनेजर से बदमाशों ने चाबी छीनी और लॉकर में रखा सोना करीब 16 किलो सोना व 3 लाख रुपए नकदी लेकर फरार हो गए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More