पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस
थाना रनिया के प्रभारी अतुल गौतम को पुलिस अधीक्षक ने यहां से हटाकर पुलिस चौकी झींझक का सौंपा भार
राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता
कानपुर देहात :पुलिस अधीक्षक सुनीति ने सोमवार को जनपद के पुलिस महकमा में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चला दी।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक महोदया सुनीति जी ने रनिया थाना के प्रभारी अतुल गौतम को यहां से हटाकर मंगलपुर थाने की पुलिस चौकी झींझक का प्रभार सौंपा है वहीं थाना गजनेर के प्रभारी शिव प्रकाश सिंह को पुलिस अधीक्षक महोदया ने थाना रनिया का प्रभार एवं जनपद की पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक दिनेश कुमार गौतम को थाना गजनेर का प्रभार सौंपा है.
डांस करते समय युवक की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
Comments are closed.