सागर:राष्ट्रीय जन आंदोलनों की पहल पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के द्वारा नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ, किसान बचाओ पदयात्रा का आयोजन 1 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच किया जा रहा है।यात्रा लगभग 52 गांव का भ्रमण करते हुए 120 किलोमीटर की दूरी तय कर दसवे दिन जैसीनगर तहसील में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेगी।
भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने बताया 16 सूत्रीय मांगे जिनमें प्रमुख जेरा मध्यम सिंचाई परियोजना में आदिवासी बाहुल्य ग्रामों को जुड़वाना एवं डूब क्षेत्र में केंद्र सरकार के कहे अनुसार चार गुना मुआवजा राशि का वितरण प्रहलाद जलाशय पूर्व नियोजित जिसमें 8 गांव को लाभ मिल सके बड़ा बनाया जाए।इसी कड़ी में 2 दिसंबर को नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ, किसान बचाओ पदयात्रा में समाजसेवी पूर्व विधायक डॉ सुनीलम सागर के जैसीनगर के छोटे से ग्राम देवलचोरी, खेरा घौना सेमरा में उपस्थिति दर्ज कराएंगे एवं पदयात्रा में शामिल होंगे।
Comments are closed.