सहारनपुर:उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में चार आधुनिक मशीनों का उद्घाटन किया। इससे पूर्व डिप्टी सीएम के पहुंचने पर भाजपा नेताओं और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा अभिवादन किया गया।वहीं मशीनों का उद्घाटन करने के पश्चात समीक्षा बैठक के लिए प्रशासनिक भवन जाते समय डिप्टी सीएम ने एक बेहद बुजुर्ग महिला को बैठे देख कर गाड़ी रुकवा कर बात की तो महिला के पुत्र नफीस ने बताया कि वो अपनी मां का इलाज कराने आ रहे हैं। इस पर डिप्टी सीएम ने संबंधित का मोबाइल नंबर लेते हुए बेहतर इलाज का आश्वासन दिया।जनप्रतिनिधियों द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी की मौजूदगी में उप-मुख्यमंत्री से प्राचार्य की शिकायत की और मेडिकल कॉलेज की अवस्थाओं का मुद्दा उठाया।
Comments are closed.