सुल्तानपुर:बीच सड़क पर ट्रक खड़े कर सामान उतारने व लादने से राहगीरों को भारी समस्या हो रही है। यह 100 से 200 का कमाल ही है,कि उन्हें दिन में भारी यातायात के समय ट्रक खड़े कर लोडिंग अनलोडिंग की छूट पुलिस दे देती है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा यातायात माह चाहे जितना चला ले डीएम रवीश गुप्ता चाहे जितना यातायात व्यवस्था पर लेकर प्रवचन दे दे ।पर यहां नगर कोतवाली पुलिस खास तौर पर शाहगंज चौकी क्षेत्र का कमाल देख लीजिए लोग कहते हैं कि यहां केवल सौ ₹200 रु में पुलिस सड़क पर ट्रक खड़ा करवा कर माल उतारने की इजाजत दे देती है ।
यहां समय भी 12:52 हो रहा है, विद्यालय छूट चुके हैं। बच्चे परेशान हैं, सैकड़ों मीटर लंबी लाइन लग चुकी है । माल आराम से उतारा जा रहा है । क्या करें 100-200 रुपये खर्चे के चलते पूरी व्यवस्था चौपट है । कब हटेगा यह फार्मूला कब जनता की परेशानियां कम होंगी,यह आम नागरिक जानना चाहता है।मामला कथित भाजपा नेत्री पूजा कसौंधन के घर के सामने का होने के चलते पुलिस भी हाथ डालने से कतराती है।
Comments are closed.