देवरिया:समाजवादी पार्टी के मुख्यसचेतक पूर्व विधानपरिषद सदस्य रामसुन्दर दास निषाद एडवोकेट का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।इनके निधन से पूरा जिला ही नही अपितु पूरा पूर्वांचल शोक में डूब गया।समाजवादी पार्टी के नि0 जिला उपाध्यक्ष उदभव नारायण सिंह ने कहा कि श्री निषाद जी अपने राजनीति व सामाजिक जीवन मे हमेशा शोषित बंचित दबे कुचले व मजलूमों की लड़ाई लड़ते रहे।ऐसे शनघर्षशील नेता समाज को कभी कभी मिलते हैं।
जिनके निधन से समाजवादी पार्टी को बड़ी क्षति हुई है इसकी भरपाई कभी नही की जा सकती।सपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामकेवल यादव ने कहा कि रामसुन्दर दास निषाद ब्यक्ति नही बल्कि एक विचारधारा थे।वे हमेशा गांव गली से लेकर शहर तक के उन ब्यक्तिओ की आवाज़ बनते थे जिनको कोई नही पूछता था।शोक सम्बेदना ब्यक्त करने वालों में सपा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप यादव,हँसनाथ यादव,सिकंदर यादव,सहादत हुसैन,सोनू यादव ,दिलीप यादव,सुबास यादव,बृजमोहन यादव मुन्ना,आदि लोग थे।
Comments are closed.