गोरखपुर:गीडा के स्थापना दिवस समारोह में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के उद्यमियों से आह्वान किया कि वे भी अगले साल 10 से 12 फरवरी तक होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (वैश्विक निवेशक समारोह) में भागीदारी करें।सीएम ने कहा कि जो पूंजी रोजगार का सृजन करे, वही निवेश है। गोरखपुर के उद्यमी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, होटल, रेस्टोरेंट आदि खोलकर रोजगार का सृजन कर सकते हैं। ऐसा करने पर सरकार उनका स्वागत करेगी। हर स्तर पर सहयोग करेगी।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश व दुनिया के निवेशक भागीदारी करेंगे।इसकी और प्रगति के लिए लैंड बैंक बढ़ाया जाए।धुरियापार तक विस्तार करते हुए बेहतर कनेक्टिविटी दी जाए।मजबूत कानून-व्यवस्था से बाहर के उद्यमी निवेश के लिए उत्सुक हैं। आभार ज्ञापन गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल ने किया।मुख्यमंत्री ने उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रतिमाह जिला स्तर पर तथा प्रत्येक तीन माह पर मंडल स्तर पर बैठक करने का निर्देश प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को दिया।
Comments are closed.