इटावा:जिले में बढ़पुरा के धामन गांव में बिजली के पोल पर काम करते समय लाइमेन करंट की चपेट में आ गया और झुलस कर उसकी मौत हो गई। लाइमेन का शव पिछले डेढ़ घंटे से पोल से लटका हुआ है,लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे।देखते ही देखते उसके शरीर में आग लग गई और लाइमेन की मौत हो गई।
बढ़पुरा थाना क्षेत्र के मड़ैया अजबपुर गांव निवासी अजीत (32) गुरुवार सुबह धमना गांव में बिजली पोल पर लाइन ठीक करने के चढ़ा हुआ था। इस दौरान बिजली आ गई, जिससे लाइमेन करंट की चपेट में आ गया।लाइमेन का शव बिजली के पोल से ही लटका गया।वहीं ग्रामीणों की सूचना के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं, जिस कारण डेढ़ घंटे से लाइमेन का शव डेढ़ घंटे से पोल से लटका हुआ है।
Comments are closed.