भोपाल:आपको थ्री इडियट्स फिल्म का वह दृश्य जरूर याद होगा, जब आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन बिन बुलाए एक शादी में दावत उड़ाने पहुंच जाते हैं।बस ऐसा ही कुछ करने की कोशिश में भोपाल में एक एमबीए छात्र की किरकिरी हो गई। वह बिना बुलाए एक शादी में दावत उड़ाने पहुंच गया और पकड़ा गया। फिर क्या था, घरातियों ने उसे सजा दी और बर्तन धुलवाए। अब इस एमबीए छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में एमबीए का छात्र खुद को सम्राट कुमार बता रहा है। इस पर वीडियो बनाने वाला शख्स पूछता है कि दावत में कैसे आए थे? जवाब में छात्र कहता है कि ऐसे ही खाना खाने आ गए थे। पूछा गया कि किसी ने तुम्हें कहा था क्या ऐसा करने को, तो छात्र जवाब देता है कि नहीं। इस पर वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि यह फ्री में खाना खाने की सजा है। बर्तन धोइये। यह फ्री में खाना खाने की सजा है। जब यह पूछा गया कि कैसा लग रहा है तो प्लेट धोते हुए छात्र जवाब देता है कि फ्री में खाना खाया है तो कुछ तो करना ही पड़ेगा।
Comments are closed.