महान विभुतियों की याद व नीतीश की उपल्बधियों को गांव-गांव पहुचाने के लिए साईकिल से कर रहे जदयू नेता पदयात्रा

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता

बिहार:अमर शहीद महान विभूतियों समाजवादी बिचार धारा व नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गांव गांव तक पहूंचाने का संकल्प इरादा को लेकर जदयू प्रदेश अति पिछडा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में संवाद यात्रा साईकिल से शाहपुर के दामोदरपुर, बहोरनपुर, गौरा, लक्षुटोला बरसिंहा, करनामेपुर, रानीसागर, रूदनगर, गउडाढ, बनाही, रेलवे स्टेशन होते हुए विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों से मिलकर नीतीश कुमार के बिकास कार्यों व समाजवादी चिंतक बिचार धारा के पं स्व रामानंद तिवारी जैसे महानविभूतियों को नमन किया।

महानविभूतियों की याद समाजवादी डा राममनोहर लोहिया पिरो के प्रतिमा स्थल से 12 अक्टूबर से निकाला गया है जो महात्मा गांधी के 30 जनवरी को पूण्य तिथि अहिंसा दिवस पर साईकिल पदयात्रा कार्यक्रम का समापन होगा।गरीब शोषित वंचित वर्ग के लोगों के दुख दर्द सुना , सड़क सात निश्चय इंदिरा अवास सहित विभिन्न तरह की योजनाओं से रूबरू हूये हो रहे बिचौलिए के द्वारा लूट खसोट सहित विभिन्न तरह की जानकारी से अवगत कराने की बात मजदूरो शोषितो के मसीहा डा राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार से कराने की बात कही है।डा राजेन्द्र प्रसाद सिंह का प्रतिदिन 50, 60, किलोमीटर का साईकिल पदयात्रा करते है। लोगों का दुख दर्द साझा कर निवारण की बात करते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More