कानपुर नगर:घाटमपुर ईसाई मिशनरियों द्वारा नगर में हों रहें मनाअ॑तारण का विरोध कर रहे बजरंगदल के जिला संयोजक को जान से मारने की धमकीं दी गई है जिला संयोजक द्रारा शिकायत पत्र घाटमपुर कोतवाली दिया गया पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है जानकारी के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम् मौर्य ने घाटमपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि दोपहर के समय वह वह जब नगर के गांधी विद्यापीठ इंटर कालेज के पास से घर लौट रहा था
तभी रास्ते में मिले विपक्षी राजेश संखवार तथा पत्नी तथा उसके साथ रामलाल पुत्र अज्ञात तथा दो अन्य लोगों ने अपनी बाइक से रास्ता रोक कर गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकीं राजैश की पत्नी द्रारा कहा गया कि तुम्हारे द्रारा इसाई मिशनरी धर्मांतरण का मुकदमा घाटमपुर कोतवाली में लिखाया गया है धमकीं दी गई कि मुकदमा वापस लेलों नहीं तों छेड़छाड़ एस सी एक्ट के मुकदमे में फसा दूंगा यह साथ ही बग़ैर नंबर वाले बाइक सवार लोगों ने इशारा करते हुए कहा कि यह लोग तुम्हारी जान से मार देंगे पीड़ित द्रारा शोर मचाने पर दबंग लोग उसे जान से मारने की धमकीं देते हुए भाग गए
Comments are closed.